सोनौली: 16 वर्षीय युवती खाना बनाते समय झुलसी, हालत चिंताजनक
सोनौली: 16 वर्षीय युवती खाना बनाते समय झुलसी, हालत चिंताजनक
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर में एक 16 वर्षीय युवती रसोई गैस पर खाना बनाते समय झुलस गई जिसकी हालत चिंताजनक बताया जा रहा।
बुधवार कि सुबह करीब 11:00 बजे 16 वर्षीय रुबीना खातून पुत्री रईस अपने घर में गैस चूल्हे पर कुछ पका रही थी की इसी बीच गैस चूल्हे से निकले लपट ने उसके दुपट्टे को पकड़ लिया जब तक वह कुछ समझ पाती आग ने उसको अपने चपेट में ले लिया और वह बुरी तरह झुलस गई किसी तरह लोगों ने उसे बचाया और नगर पंचायत सोनौली के एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवाया । बताया गया है की युवती करीब 40% तक जल गई है हालत चिंताजनक बताया जा रहा हैं।