नेपाल: रुपन्देही नागरिक समाज सिद्धार्थनगर का हुआ गठन
नेपाल: रुपन्देही नागरिक समाज सिद्धार्थनगर का हुआ गठन
आई एन न्यूज़ नेपाल भैरहवा:
(संवादाता महेश गुप्ता )
रुपन्देही नागरिक समाज सिद्धार्थनगर नगर समिति का गठन व पद स्थापना कार्यक्रम समपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री श्री प्रकाश चित्रकार रहे । स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करने वाले जिला उपाध्यक्ष श्रीराम गुप्ता द्धारा कार्यक्रम का शुभरंभ किया गया । समिति द्धारा जनचेतना का एक अभियान चलाकर महिला हिंसा , बलत्कार ,सरकारी विभाग में हो भ्रष्टाचार, लापरवाही समेत अन्य सामाजिक अपराध पर रोक लगाने को लेकर समिति गठन किया । उन्होंने कहां की समाज के सामने एक आईना बनकर कार्य करना होगा।
सिद्धार्थनगर पालिका अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता के अध्यक्षता 15 सदस्य समिति गठन हुआ ।उपाध्यक्ष उज्ज्वल पोखरेल , लक्ष्मी गुप्ता ,सचिव चन्द्र रोक्का ,सह सचिव गोपाल भंडारी ,कोषाध्यक्ष ज्योतसना हरिजन ,सदस्य ,प्रेम नारायण गुप्ता ,सुभाष पाण्डेय ,जय प्रकाश गुप्ता ,रूद पछाई , प्रितम रौनियार ,रेम ठकुरी ,बिशाल बोगटी क्षेत्री ,कमल प्रसाद उपाध्याय ,राम मिलन यादव ,लक्ष्मी, दीपक चापागाई , तारानाथ आचार्य,दीपक रोक्का, पुरन राना समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी रहे ।