बृजमनगंज : ग्रामीणों को दी गयी ‘ ईवीएम वी वी पैट ‘ की जानकारी 

बृजमनगंज : ग्रामीणों को दी गयी ' ईवीएम वी वी पैट ' की जानकारी 

बृजमनगंज : ग्रामीणों को दी गयी ‘ ईवीएम वी वी पैट ‘ की जानकारी 

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क : लोकसभा चुनाव जैसे जैसे निकट आ रहा है सरकार की तैयारी भी उसी प्रकार बढ़ती ही जा रही है । जिसके तहत आज बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर अहिरौली में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कैम्प लगाकर ग्रामीणों को ‘ एवीएम वी वी ‘ पैट के बारे में जानकारी दी गई । जिसमे गांव के महिलाओं व पुरूषों ने हिस्सा लिया । जिसमें अधिकारीयों ने ग्रामीणों को मशीन को किस प्रकार से इस्तेमाल करना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । कुछ लोग मशीन के सिस्टम को समझने में असमर्थ दिखाई दिये । लेकिन अधिकारी अपना फर्ज निभाते हुए ग्रामीणों को बार-बार समझाते हुए नजर आए । प्रचार गाड़ी पर लगी स्क्रीन पर ईवीएम मशीन की जानकारी की शार्टफिलम भी दिखाई गयी । अधिकारियों ने हमें बताया कि हमको एक दिन में चालीस बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश मिला है । हमारी टीम में प्रचार गाड़ी समेत लेखपाल ‘ डी एल ओ ‘ एक इंजीनियर एक सिपाही शामिल हैं। ( रिजवान खान महराजगंज उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे