सोनौली बार्डर: दर्जनों साइकिल चुराने वाला पकड़ा गया साइकिल चोर, देखे वीडियो

सोनौली बार्डर: दर्जनों साइकिल चुराने वाला पकड़ा गया साइकिल चोर, देखे वीडियो

 

सोनौली बार्डर: दर्जनों साइकिल चुराने वाला पकड़ा गया साइकिल चोर, देखे वीडियो
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का नगर सोनौली में इस समय साइकिल चोरों का आतंक हो गया है । पिछले एक पखवाड़े में दर्जन भर से अधिक साइकिले चोरी हो गयी। लगातार हो रही साइकिलो के चोरियों से स्थानीय व्यापारी से लेकर आम नागरिक सभी परेशान थे। नगर के रामजानकी चौराहे पर स्थित एक कटरे के सामने से लगातार पांच साइकिल चोरी हो गई। व्यापारियों ने कटरे के बाहर लगे सीसी कैमरे को जब खंगाला तो देखा एक व्यक्ति लगातार साइकिलो को वाच कर रहा और कुछ ही समय में लेके फरार हो गया।
आज गुरुवार की दोपहर को वही व्यक्ति फिर से उसी चौराहे पर देखा गया तो व्यापारी नेता बबलू सिंह ने उसे रोककर बातचीत किया और टीवी से उसके चेहरे को मिलान कराया तो स्पष्ट हो गया कि साइकिल इसी ने चुराया है। व्यापारियों ने जब उससे पूछताछ की आरती उसने चोरी की साइकिल को एक ट्रांसपोर्टर को बेचने की बात बताएं जिस पर व्यापारी पहुंचकर चोरी की साइकिल भी बरामद कर लिया छोरा और छोरी की साइकिल सरदार को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।
( साइकिल चोरी का एक वीडियो भी बड़े तेजी से कस्बे में वायरल हो रहा है)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे