सोनोंली मे नाली निर्माण मानक के विपरीत होते देख हंगामा, दी चेतावनी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महराजगंज
अत्तर राष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली में पीएनसी द्वारा सड़कऔर नाली निर्माण कार्य में हो रहे मनमानी व मानक के विपरीत कार्य को देखते हुए रविवार की दोपहर को कस्वे के बरिष्ट समाजसेवी महन्त सुरेश दास और समाजवादी पार्टी के युवा नेता भोला यादव ने बिरोध करते दर्ज कराते हुए पीएनसी बिभाग के कर्मचारी यो को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर कस्बे में नाली निर्माण मानक के विपरीत हुआ तो आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।