सोनौली कोतवाली के लापरवाह पुलिस कर्मियो का देखे वीडियो
सोनौली कोतवाली के लापरवाह पुलिस कर्मियो का देखे वीडियो
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कस्बा सोनौली की अति संवेदनशील कोतवाली पुलिस कितनी सक्रिय है और थाने में आने वाले फरियादियों को कितना सम्मान देती है उसका नजारा शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे सोनौली कोतवाली में देखने को मिला।
बता दें प्रदेश के मुखिया से लेकर जिले के तेज तर्रार युवा ईमानदार पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने निर्देशित कर रखा है कि थाने में आने वाले फरियादी हो या अतिथि सबको सम्मान के साथ बैठने के लिए उचित स्थान दे। किन्तु यहा तो उनके आदेश का माखौल उड़ाया जाते देखा जा रहा है । कोतवाली में एक महिला राइफल और एक पुरुष जवान कुर्सी पर इंसास जैसे हथियार को लापवरवाही से रख कर गप्प करते देखे गए जैसे किसी रिश्तेदारी में आए हो जब कि इनमें से एक जवान पहरे पर तैनात था। कोतवाल के प्रतिक्षा में
तमाम फरियादी खड़े होकर दोनों जवान की करतूत को देखते रहे और तमाम तरह की चर्चाएं करते रहे, लोगों का कहना था कि कोतवाली पुलिस बेलगाम हो गई है।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)