महराजगंज:दिब्यऻग वृद्ध ने सरकारी योजनाओं की मागी जानकारी तो लेखपाल ने चप्पलों से पीटा
महराजगंज:दिब्यऻग वृद्ध ने सरकारी योजनाओं की मागी जानकारी तो लेखपाल ने चप्पलों से पीटा
आई एन न्यूज निचलौल:
प्रदेश सरकार के सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी करना एक बुजुर्ग दिब्यऻग को भारी पड गया । यह मामला है महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के झरवालिया गाँव का दिब्यऻग विरजु ने जब लेखपाल से सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी माँगी तो उस हल्के के लेखपाल कृष्णमुरारी लाल श्रीवास्तव ने चप्पल निकालकर उस बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने लगा। यह घटना 16 अप्रैलl का बताया जा रहा है। लेखपाल कि इस करतूत को वहाँ मौजूद किसी ब्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालाकि जिला प्रशासन पूरे मामले में चूपी साधे हुए है अब देखना है इस दिब्यऻग को कब न्याय दिलाता है ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज रोहित सिंह सजवान ने कहां है कि मामला संज्ञान में आया है तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।