कानपुर:ट्रेन हुई बेपटरी, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे
कानपुर:ट्रेन हुई बेपटरी, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे
आई एन न्यूज कानपुर: कानपुर के नजदीक रूमा गांव के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये ट्रेन हादसा देर रात 1 बजे हुआ, जब ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। हालांकि, इस ट्रेन हादसे में किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है। 50 से 60 यात्रियों को इस हादसे में चोट आई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की वजह क्या रही, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है।
बताया गया है कि रिलीफ ट्रेन लगभग 900 यात्रियों को लेकर कानपुर से चल चुकी है। घायलों में से एक को गंभीर चोट आई है।