नौतनवा के दो युवक एसएसबी के हत्थे चढे, भारतीय मुद्रा बरामद, हो रही पूछ ताछ
नौतनवा के दो युवक एसएसबी के हत्थे चढे, भारतीय मुद्रा बरामद, हो रही पूछ ताछ
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भारतीय सीमा के पगडंडी मार्ग से बाइक लेकर प्रवेश कर रहे दो लोगों को एसएसबी के जवानों ने दबोच कर उनके पास से 96 हजार 2 सौ भारतीय मुद्रा बरामद कर दोनो अको को हिरासत में ले लिया है। खबरों के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को नेपाल के कैसीनो से जुआ खेलकर जीते हुए पैसे को लेकर पगडंडी मार्ग से भारतीय सीमा के नौतनवा प्रवेश कर नौतनवा आ रहे थे कि डांडा हेड के पास एसएसबी के जवानों ने एक बाइक पर सवार दोनों युवकों को रोक लिया और उनकी सघन तलाशी लिया तो उनकी जेब से 96,200 भारतीय मुद्रा बरामद कर एसएससी ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ में जुट गई है।
इस खबर की इंस्पेक्टर सनौली ने पुष्टि किया।