पिता की पिटाई से क्षुब्द 13 वर्षीय बालिका नदी में कूद कर दे दी जान
पिता की पिटाई से क्षुब्द 13 वर्षीय बालिका नदी में कूद कर दे दी जान
एसएसबी जवानो ने कड़ी मशक्कत कर नदी से ढूंढ निकाला लाश, चौतरफा हो रही प्रशंसा।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पिता की पिटाई से दुखी 13 वर्षीय बालिका ने नदी में कूदकर आज अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। एसएसबी जवान उसे बचाने के लिए काफी मेहनत किये किंतु वह बच ना सकी लेकिन उसकी लाश नदी से खोज निकाला जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
खबरों के मुताबिक रविवार को तीसरे पहर सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी को सूचना मिली कि एक 13 वर्षीय बालिका नीलम यादव पुत्री अयोध्या यादव निवासी अराजी सरकार बैरिहवा नौतनवा डंडा नदी में कूद कर अपनी जान दे दी है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप कमान्डेंट रितेश कुमार बचाव दल (RRT) को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंच गये और नदी में उतरकर बचाव दल द्वारा काफी तलास करने पर लगभग तीन बजे लड़की का शव बैरिहवा सिवान के नदी के में मिल गया और उसे बाहर निकला I
शव को थाना प्रभारी नौतनवा बिहागड़ सिंह यादव को आवश्यक कार्यवाही हेतू सौप दिया है।