भारत जा रही फेस बुकिया प्रेमिका को एसएसबी ने पकड़ा, नेपाल को सौपा
भारत जा रही फेस बुकिया प्रेमिका को एसएसबी ने पकड़ा, नेपाल को सौपा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सोनौली बार्डर के रास्ते मुम्बई जा रही एक नेपाली लड़की को एसएसबी ने पकड़ कर नेपाल पुलिस को सौप दिया है। लड़की जीवन साथी डाट काम से जुट कर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक के पास जा रही थी।
खबरो के मुताबिक रविवार की दोपहर को एसएसबी कम्पनी कमांडर अमित कुमार अपने जवानों के साथ सरहद के मुख्य मार्ग पर भारत से नेपाल आने जाने वाले लोगो की जाच कर रहे थे। इसी दौरान एक लड़की भारत मे अकेले जाने जा रही थी जिसे रोक कर पूछताछ करने पर लड़की ने अपना नाम भावना पुत्री सहदेव उम्र 17 वर्ष निवासी कुशा देवी लीलावती थाना कार्वे नेपाल बताया। उसने यह भी बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे में जीवन साथी डाट काम के माध्यम से एक युवक के पहचान हुई थी वह मुझे गोरखपुर बुलाया था ।
मानव तस्करी के सन्देह पर युवती को अग्रिम कार्यवाही के बाद नेपाल पुलिस को सौप दिया गया।
बेलहिया इंस्पेक्टर कमल बेलवा ने बताया कि लड़की के परिजनों को बुलाया गया है और उन्हें सौप दिया जाएगा।