महराजगंज:एक ही ब्लॉक में 11 विद्यार्थियों के दिल में छेद, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
महराजगंज:एक ही ब्लॉक में 11 विद्यार्थियों के दिल में छेद, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिले के सदर ब्लाक में 11 मासूम विद्यार्थीयों के दिल में छेद पाये जाने के बाद जहां स्वास्थय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वही एक साल से इन मासूमों का इलाज तो दूर की बात केजीएमयू में नम्बर तक नही लग पाया है। जिसको लेकर परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि खेलने-कूदने की उम्र में इन मासूमों के दिल को भयावह बीमारी ने अपने शिकंजे में ले लिया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम की जांच रिपोर्ट में जिले के सिर्फ सदर ब्लॉक में ही 11 विद्यार्थियों के दिल में छेद पाये जाने के बाद जहां उनके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई है वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीमार पायें गयें सभी मासूम बच्चों की उम्र 2 से 14 वर्ष हैं। इन सभी बीमार बच्चों का स्वास्थ्य विभाग के खर्चे पर लखनऊ में इलाज होगा। जिसके लिए स्वास्थय विभाग एक साल से सिर्फ औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा हुआ है। आंगनबाड़ी व नर्सरी से लेकर इंटर तक के विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को दी गई है। इसके लिए शासन ने जिले के हर ब्लॉक में दो स्वास्थ्य टीमों का गठन किया है। हर टीम में दो डाक्टर, एक-एक आप्ट्रोमेट्रिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और एएनएम शामिल हैं। जो आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आयरन और कीड़े मारने की दवा उपलब्ध कराती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि महराजगंज जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन मासूमों के आकड़ों की भी जानकारी नही है। एैसे में इन मासूमों का इलाज कब और कैसे होगा यह भगवान भरोसे है।
इस सवंध में क्षमाशंकर पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज ने कहा कि 11बच्चो के दिल में छेद पाये गये है जिनका रजिस्ट्रेशन करा कर लखनऊ इलाज कराया जाएगा।