एस एस बी ने खैराघटपर लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

एस एस बी ने खैराघटपर लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

इण्डो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क :
एसएसबी की 66वी वाहिनी सिद्धार्थनगर- द्वितीय की ”ई’ समवाय ने खैराघाट में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन कमांडेंट श्री अजीत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया। जिसमें डॉ रवि शेरावत, एसएसबी (GDMO) द्वारा कैम्प लगा कर 347 मरीजों का ईलाज कर निःशुल्क दवा वितरीत किया गया।

एस एस बी ने खैराघटपर लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
जिसमें काश्तखैरा गांव के अतिरिक्त खरखरवा, चंदनपुर, राजमहधिर, बघाई और एकडंगवा गांव के लगभग 347 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर दवाइयां वितरित की गयी।
शिविर में निरीक्षक रघुनाथ शर्मा, उप निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक लोटन यादव, भुबनेश्वर कुमार,मुख्य आरक्षी सुखराज सिंह,मंटू कुमार, आरक्षी कार्तिक टी, पराकेश कुमार, मुकेश सिंह,चंदन कुमार, तापस कुमार मोहतो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
शिविर संचालन के दौरान निरीक्षक रघुनाथ शर्मा, ने एस.एस.बी. द्वारा चलाई जारही जनकल्याण कार्यक्रम जैसे सिविक एक्शन कार्यक्रम तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता आदि के बारे में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे