पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश आज करेंगे नामांकन, चलेगा विशाल जन समूह
पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश आज करेंगे नामांकन, चलेगा विशाल जन समूह
पूर्व सांसद अखिलेश के समर्थक अपने संसाधनों से जाएंगे नामांकन दाखिल कराने।
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क:
महाराजगंज लोकसभा के समाजवादी पार्टी (गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह आज 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले कुंवर अखिलेश एक विशाल जन समूह के साथ महाराजगंज जनपद का भ्रमण कर सकते हैं।
शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे से नौतनवा स्थित कुवर आवास पर उनके समर्थक एकत्रित होंगे और श्री सिंह अपने आवास से चलकर बनैलिया मंदिर होते हुए कुल्हुई फरेदा के रास्ते महाराजगंज पहुंचेंगे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत महाराजगंज सदर का भ्रमण करते हुए निचलौल के रास्ते ठूठीबारी होकर नौतनवा आएंगे ।
इस दौरान अखिलेश के समर्थक जगह-जगह डेरा डालकर अखिलेश के काफिले में शामिल होते रहेंगे ।
उक्त आशय की जानकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है।