महराजगंज से गठबंधन के उम्मीदवार बने कुंवर अरिवलेश, समर्थको ने फोड़े पटाखे
महराजगंज से गठबंधन के उम्मीदवार बने कुंवर अरिवलेश, समर्थको ने फोड़े पटाखे
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
समाजवादी पार्टी से कुंवर अरिवलेश सिंह को टिकट मिलते ही उनके सर्मथक कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह देखने को मिला।
रविवार के तीसरे पहर नौतनवा स्थित उनके आवास पर उनके समर्थको का ताता लगा रहा।उत्साही समर्थक बाइक जुलूश निकाल कर कार्यकर्ताओ को मनोयोग से प्रचार में ताकत झोकने की बात कही।
बता दे की जैसे ही कुंवर अरिवलेश सिंह को गठबंधन से टिकट मिलने की खबर आम हुए नौतनवा के गांधी चौक से लेकर उनके आवास पर उनके समर्थको ने पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया।