धुर विरोधी को देखकर राजनाथ सिंह के बेटे ने किया कुछ ऐसा, जानकर पिता को भी होगा गर्व
दरअसल, सियासत के साथ संस्कार हो तो उसकी शोभा ही कुछ और होती है। बात सामान्य सी है। कोई आचार्य किसी को मिला तो उसका पैर छूकर आशीर्वाद लेना। मगर बात जब पिता से किसी आचार्य से चुनावी मुक़ाबले की हो तो उसके आगे झुकाना पैर छूना किसी बेटे के लिए मुश्किल भरा होगा। अगर कोई ऐसा करता है तो निश्चित विशाल ह्रदयता का परिचायक होगा।
बात हो रही गृहमंत्री के बेटे युवाओं का आइकॉन नीरज सिहं की। इनकी मेहनतकशी से ज़्यादातर लोग वाक़िफ़ हैं। रोज़ की तरह सुबह यह यह अपने पिता के लिये जनसम्पर्क कर रहे थे। तभी इनकी मुलाक़ात कांग्रेसी प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम से हो गयी। परिवार और पिता से मिला संस्कार के चलते नीरज सिंह अपने को रोक नहीं पाए।
तुरंत प्रमोद कृष्णन के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। नीरज सिंह का कहना है आपके लिए या किसी और के लिए ये बड़ी बात हो सकती है। मगर माता पिता द्वारा जो संस्कार मुझे सिखाया गया है। उसके अनुसार ये मेरे लिये सामान्य बात है।