सोनौली: 45 लारव रु० के हेरोइन के साथ स्कूटी सवार नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनौली: 45 लारव रु० के हेरोइन के साथ स्कूटी सवार नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा सोनौली के रोडवेज बस डिपो के पास स्कूटी से नेपाल जा रहे एक नेपाली युवक के पास से जांच के दौरान एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बरामद हेरोइन की कीमत 45 लाख रुपए बताया गया है।
सोमवार की सुबह एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली अमित कुमार और चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय अपने हमराही जवानों के साथ सरहद पर सयुक्त रूप से गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली बस डिपो के पास से एक स्कूटी सवार एक युवक टीम को देखकर नेपाल की तरफ भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जांच में युवक की जेब से 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।
पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम महबूब पठान निवासी वार्ड नंबर 7 तिलोत्तमा भलवारी(बुटवल)रूपनदेही नेपाल बताया है।