भारत नेपाल सीमा के रामजानकी मंदिर का होगा सुन्दरीकरण -सुरेश दास
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महराजगंज
भारत नेपाल सीमा पर स्थित अन्तर राष्ट्रीय महत्व का कस्वा सोनौली मे स्थित राम जानकी मंदिर के जीर्णोधार के लिए मंदिर परिसर मे एक बैठक समपन्न हुआ। जिसमे मंदिर के विकास पर चर्चा किया गया। सोमवार को मंदिर परिसर मे महंत सुरेश दास की अध्यक्षता मे बैठक समपन्न हुआ। बैठक में मंदिर के विकास पर चर्चा किया गया । बैठक मे बावा सुरेश दास ने कहा कि मंदिर विकास के धन की अवश्यकता होती है इसके लिए हम सभी लोगो को जुटना होगा । मंदिर का सुन्दरीकरण के साथ आधा दर्जन दुकानो का निमार्ण होना है । साथ ही सार्वजनिक शुलभ शौचालय का निर्माण भी होना है ।
बैठक में मुख्य रूप से बाबा शिव नरायन दास , प्रधान पति महेन्द्र जायसवाल, अनुराग मणि त्रिपाठी, प्रेम जायसवाल,भोला यादव, अमन मद्देशिया, अमर दीप सहित दर्जनों लोगो उपस्थित रहे ।