लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता क्षेत्र में मुन्ना अखिलेश बनकर करे प्रचार—–कुंवरअखिलेश सिंह
लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता क्षेत्र में मुन्ना अखिलेश बनकर करे प्रचार—–कुंवरअखिलेश
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह मंगलवार की दोपहर को नौतनवा स्थित राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वादों की चक्की में पीस रही जनता अब सबकुछ समझ गई है। वह विकल्प ढूंढ रही थी अब उसे मिल गया है। सपा-बसपा गठबंधन ही देश के विकास का मार्ग का प्रशस्त करेगा एैसे में अब कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी बढ़ गई है । देश के संविधान को बचाने के लिए गठबंधन का जितना आवश्यक है।
श्री सिंह ने कार्यकर्ताओ का अहवान किया की लक्ष्य प्राप्ति के लिए मुन्ना अखिलेश बनकर मनोयोग से आज से लग जाएं और गठबंधन के उद्देश्यों के बारे में गांव-गांव में लोगों को जाकर बताएं और पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का कार्य करें। कार्यकर्ताओ के सम्मेलन की अध्यक्षता बसपा नेता जितेंद्र कुमार गौतम ने किया जबकि संचालन द मुर्तुजा अंसारी ने किया। बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक नौतनवा कुमार कौशल सिंह,एजाज खान, दीपक बाबा, जितेंद्र कुमार गौतम, कृष्ण मोहन, गोल्डी सिंह, राजू दूवे प्रधान संघ अध्यक्ष, राजीव दुबे ,रामप्रीत जख्मी, आजाद अहमद, संजय सिंह, विजय मल, अनिल कसौधन, अजय गुप्ता, रविंद्र राजा, पप्पू खान, मसूद अख्तर, अश्वनी दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।