कोल्हुई पुलिस ने की संदिग्ध वाहनों की सघन जांच
कोल्हुई पुलिस ने की संदिग्ध वाहनों की जांच
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की शाम को कोल्होई बृजमनगंज मार्ग पर बहादुरी बाजार और अहिरौली गांव के बीच में संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की गयी । जिसमे चार पहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनो पर कड़ी नजर रखी गयी । पन्द्रह चार पहिया वाहनों को रोक कर सघन चेकिंग की गयी । जिसमें कुछ भी संदिग्ध ना पाये जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया । इस अभियान में कोल्होई थाने के एस आई धर्मेन्द्र कुमार गौतम हमराही कांस्टेबल सोनू यादव हेड कॉन्स्टेबल वशिष्ठ यादव व अन्य मौजूद रहे।
(रिजवान खान महराजगंज उत्तर प्रदेश )