सोनौली बार्डर: दो लाख 10 हजार नेपाली मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: दो लाख 10 हजार नेपाली मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली थाना क्षेत्र के डांडा हेड के पास नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक नेपाली नागरिक को दो लाख दस हजार नेपाली मुद्रा के साथ एसएसवी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान दबोच लिया है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार को एसएसबी के मुख्य आरक्षी अमरीक सिंह की अगुवाई में 66 वीं वाहिनी ‘एफ’ समवाय डंडा हेड की टीम के साथ बॉर्डर पिल्लर संख्या 519 के पास जांच के दौरान एक युवक को लगभग दो लारव दस हजार नेपाली मुद्रा के साथ हिरासत में लिया है।
बता दे की मुखबीर की सूचना पर एस0एस0बी0 और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त गश्त दल द्वारा एक मोटर साइकिल सहित उक्त युवक को नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गये युवक ने अपना नाम राधेश्याम कुर्मी, 28 बर्ष, पिता- सर्गियो सुकदेव कुर्मी, ग्राम-महादेवा, वॉर्ड न0-04, पोस्ट मर्चवारी गांव पालिका, बीचोवापुर जिल्ला-रूपेंदेही (नेपाल) है। बताया है।
एसएसबी ने नेपाली मुद्रा व बाइक के साथ युवक को प्राथमिक सूचना दर्ज करवा कर आवश्यक कार्यवाही हेतू सौनोली पुलिस को सौप दिया गया है|