जुलूश मे डीजे बजाने को लेकर नौतनवा पुलिस से तकरार
—–
सोनौली मे ईद मिलादुनव्वी के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर हर्षौ उल्लास के साथ निकला जुलूश —
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महराजगंज
नौतनवा कस्वे मे ईद मिलादुनव्वी के अवसर पर परसोहिया मुहल्ले मे स्थित मशजिद से डीजे के साथ धूम धाम से जुलूश निकाला गया । डीजे को लेकर पुलिस से तकरार भी हुए ।
सोमवार की सुबह ईद मिलादुनव्वी की जुलूस में कोर्ट के आदेश के बाद भी डीजे बजाने को लेकर नौतनवा कस्बे में जुलूस निकाल रहे युवकों और पुलिस के बीच करीब बीस मिनट तक तकरार हुआ ।
पुलिस जुलूस के दौरान डीजे न बजाने की चेतावनी दी । जिसपर जुलूस में शामिल युवक भड़क गए । और युवकों ने कहा कि यदि डीजे नहीं बजा तो जुलूस नहीं निकालेंगे । जुलूश के इस चेतावनी पर प्रसाशन सर्तक हो गया और काफी मशक्कत के बाद एसडीएम नौतनवा अलोक कुमार के निर्देश पर जुलूस निकल सका । ड़ीजे बजाते हुए जुलूश पूरे नगर मे भ्रमण किया ।
इस मामले को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने कोर्ट के आदेश के विरुद्ध डीजे बजाने पर एसडीएम नौतनवा को एक शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग किया हैं ।
सोनौली कस्वे मे भी ईद मिलादुनव्वी के अवसर पर कई तरह के झाकियो के साथ डीजे के धुन पर आगे आगे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर हर्षौउल्लास के साथ जुलूश निकाला गया ।