महराजगंज:सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर, पर्चा खारिज
महराजगंज:सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर, पर्चा खारिज
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हुए नामांकन में मंगलवार को पर्चों की जांच के दौरान सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर हो गया है। नामांकन पत्रों में विभिन्न खामियां होने के कारण खारिज कर दिया गया है।
खबरो के मुताबिक प्रत्याशी सुशील कुमार का फार्म अधूरा था। मुमताज के प्रस्ताव का नाम नहीं था। पूनम किन्नर के प्रस्तावक का नाम था, लेकिन उनके हस्ताक्षर नामांकन पत्र पर नहीं थे। इसी प्रकार दीनानाथ के प्रस्ताव का नाम अंकित था, लेकिन हस्ताक्षर नहीं थे, जबकि शिव कुमारी, शिवचरन व रवि कुमार का नामांकन पत्र अधूरा था।
रिटर्निंग अफसर अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि सात प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र में खामियां पाई गई, जिसे खारिज कर दिया गया है।
अब 14 प्रत्याशी बचे हैं। नामांकन पत्रों की वापसी 2 मई को होगी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अफसर सत्यम मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जायसवाल, श्रीनाथधर दुबे उपस्थित रहे।