भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर दिया समर्थन– गुड्डू खान
भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर दिया समर्थन– गुड्डू खान
नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान बोले–पंकज चौधरी की जीत से ही नगर को मिलेगा विकास की गति।
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा नगर को स्मार्ट सिटी बनाना है और हर गरीब को छत और को रोशनी देना है। जनता की विकास के लिए हम किसी के भी दरवाजे पर जा सकते हैं । नगर के विकास के लिए भाजपा का समर्थन किया है।
उक्त बातें बुधवार की दोपहर को नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुड्डू खान ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर हमने भाजपा को समर्थन दिया है।
श्री खान ने कहा कि नगर के विकास के लिए पंकज चौधरी का सांसद होना आवश्यक है । तभी हमारे नगर का विकास होगा। 2022 तक हर गरीब के घर पर छत होगा। हर गरीब के घर में गैस चुल्हा होगा , हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि पंकज चौधरी का नेतृत्व और भाजपा की अच्छी नीति पर विश्वास करके हमने भाजपा का समर्थन किया है। नौतनवा नगर पालिका में विकास का पहिया थमने नहीं पाएगा। पंकज चौधरी जीते तो गरीब के साथ साथ नगर का भी विकास होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान युवा नेता बंटी पांडे शाहनवाज खान आदि लोग उपस्थित रहे।