बार्डर:पीकप से लदी विदेशी मटर के साथ तस्कर गिरफ्तार
बार्डर:पीकप से लदी विदेशी मटर के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी के हाथ लगी कामयाबी।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की 66वीं वाहिनी ने तस्करी के जरिए लाया जा रहा भारी मात्रा में कनेडियन मटर के साथ एक तस्कर को हिरासत में ले लिया है।
खबरो के मुताबिक बुधवार की शाम करीब साठे पांच बजे
66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा ब सिद्धार्थनगर-II की समवाय सुंडीघाट के गस्ती दल ने नेपाल से एक पीकप पर विदेशी मटर लादकर आ रहे थे की जवानो ने पिल्लर संख्या 526 के पास एक पिक-अप को रोक का एक तस्कर को दबोच लिया।
पकडा गया सफेद मोटर और पिक-अप का मूल्य लगभग 3,13,460/- एसएसबी ने आंका है। तस्करी करते पकड़े गये युवक ने अपना नाम राजेश 26बर्ष पुत्र-भालू वॉर्ड न० 6 नौतनवां बताया हं। एसएसबी ने पकड़े गई सफेद मटर के साथ पिक-अप तथा तस्कर को कस्टम विभाग नौतनवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया है|