मदरसे में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को अंक पत्र और दिए गये नगद पुरस्कार
मदरसे में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को अंक पत्र और दिए गये नगद पुरस्कार
इंडोनेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क:
सोनौली के कुनसेरवा में स्थित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मिस्बाहुल ओलूम जुनियर हाई स्कूल में कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रो को उन्हे अंकपत्र तथा नगद राशि देकर विधालय के प्रवंधक पप्पू खान ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
बुधवार की दोपहर को उक्त मदरसे के प्रबंधक पप्पू खान विद्यालय के दर्जनभर बच्चों में को जिन्होंने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था उन्हें अंक पत्र वितरण कर बच्चों को प्रोत्साहित करने हैं उन्हें नगद धनराशि कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मदरसे के अध्यापक मौलाना वाजिद, मौलाना अब्दुल कलाम, मौलाना अबू कलाम, मैनुद्दीन खान, अब्दुल्ला, सावना खातून आदि लोग उपस्थित रहे।