माह-ए-रमजान’ की तैयारी में जुटे—गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा
माह-ए-रमजान’ की तैयारी में जुटे—गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा
हजारों रोजेदारों को सौपेगें शहरी और इफ्तार का टाइम टेबल चार्ट।
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क:
सभी धर्म को एक समान मानने वाले नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष गुड्डू खान इस समय खुद को खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना ‘माह-ए-रमजान’ की तैयारी में जुटे हुए है।
इस समय रोजेदारों को शहरी और इफ्तार का टाइम टेबल चार्ट समर्पित करने हेतू उसे बनाने में स्वयं जुटे हुए हैं।
बुधवार की दोपहर को हजारों की संख्या में शहरी और इफ्तार चार्ट को फोल्डिंग करने से लेकर उसे व्यवस्थित करने के लिए स्वयं लगे रहे। श्री रवान ने कहां की रमजान का महीना सिर्फ रहमतों और बरकतों की बारिश का महीना ही नहीं बल्कि समूची मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है।
इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाता है और भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करने वालों के गुनाह माफ हो जाते हैं।
इस माह में दोजख (नरक) के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और जन्नत की राह खुल जाती है।
रोजा अच्छी जिंदगी जीने का प्रशिक्षण है जिसमें इबादत कर खुदा की राह पर चलने वाले इंसान का जमीर रोजेदार को एक नेक इंसान के व्यक्तित्व के लिए जरूरी हर बात की तरबियत देता है। रमजान का महीना तमाम इंसानों के दुख-दर्द और भूख-प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले-बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो।