महराजगज:मार्डन ऐकडमी स्कूल के आशीष ने 94% हासिल कर किया जिले का नाम रोशन
मार्डन ऐकडमी नौतनवा स्कूल के आशीष अग्रहरी ने 94% हासिल कर किया जिले का नाम रोशन
■ पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड इस वर्ष भी रहा कायम , मार्डन ऐकडमी नौतनवां के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::मार्डन ऐकडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल नौतनवां के स्टूडेंट्स का रिजल्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 96.2% रहा । सभी बच्चों और टीचर्स के अथक प्रयास से मार्डन ऐकडमी नौतनवां के बच्चों ने पूरे जिले में अपना नाम रोशन कर महराजगंज जिले का नाम भी रोशन किया ।
फर्स्ट पोजिशन पर आशीष अग्रहरी ने 94% के साथ कामर्स मे प्रथम स्थान तथा समर्थ वर्मा ने गणित वर्ग मे 84.6% के साथ द्वितीय स्थान निलेश अग्रहरी जीव विज्ञान मे 81.3%के साथ तृतीय स्थान व प्रदीप, सुमित, शिवानी, कविता, आकाश, इस्मित कौर, प्रियंका वर्मा प्रियांशु आदि ने टाप टेन मे अपनी जगह बनाया।
विद्यालय के बेहतर रिजल्ट पर विद्यालय के प्रिंसिपल जितेश सिन्हा ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी अध्यापकों को बेहतर रिजल्ट पर बधाई दी ।
सभी टीचर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई दी ।
रिपोर्ट-विजय चौरसिया