भैरहवा मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का शुभारंभ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क /महराजगंज
सोनौली सीमा से सटे नेपाल के रूपन्देही जिला के मझौली में सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुआ है । इस कुश्ती में नेपाल,भारत,बांग्ला देश और पाकिस्तान के नामी पहलवानो ने भाग लिया है । कुश्ती का आयोजन बजंरग समिति ने किया है । आयोजक के अनुसार प्रतियोगिता मे नेपाल के नागा बाबा , राजू थापा ,भारत के उमाशंकर यादव , भूरा सिह , पथ्थर सिह सहित 226 पहलवान भाग ले रहे है । प्रतियोगिता का उद्धघाटन के सांसद अब्दुल रज्जाक ने किया और नेपाल सरकार से माँग किया कि खेलकूद में कुश्ती को राष्ट्रीय खेल मे समावेश किया जाये ।