नौतनवा : सौ किलो विदेशी काली मिर्च के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- नौतनवा : एक सौ किलो विदेशी काली मिर्च के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
आईं एन न्यूज नौतना डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे शुकवार को करीब साढे तीन बजे एसएसबी टीम ने 100 किलो विदेशी काली मिर्च के साथ एक तस्कर को दबोच कर कस्टम विभाग नौतनवा के हवाले कर दिया है।
खबरों के मुताबिक एसएसबी की 66 वी वाहिनी सिद्धार्थनगर-II की ‘ए’ समवाय डण्डा हेड की गस्ती टीम द्वारा पिल्लर संख्या 520 के नजदीक बाइक पर एक युवक एक बोरी को लेकर नेपाल से तस्करी के जरिए विदेशी काली मिर्च लेकर प्रवेश करते समय टीम ने दबोच लिया। बरामद काली मिर्च एक कुंतल बताया गया है।
पकड़े गए युवक का नाम रामिल गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता निवासी गजरजोत थाना सौनोली बताया गया है।
बरामद काली मिर्च तथा मोटर साईकेल के साथ युवक को प्राथमिक सूचना दर्ज करवा कर कस्टम विभाग नौतनवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया है|