…और पूर्व विधायक नौतनवा ने सम्भाला मंच कहां मै आपका मुन्ना हूँ, तो बजी तालिया
…और पूर्व विधायक नौतनवा ने सम्भाला मंच कहां मै आपका मुन्ना हूँ, तो बजी तालिया
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नौतनवा में जनसभा को सुनने के लिए उमड़ रहे भीड़ को देखते हुए जिले भर के नेता मंच पर बैठना चाहते थे। जिसको लेकर मंच के आसपास के स्थान खीचतान हो रहा था। जिसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल सिंह मंच संभालते हुए कहा कि मैं मुन्ना सिंह सबसे छोटा हूं मंच से नीचे आकर सबके साथ बैठूंगा । हमने कभी मंच पर खड़ा होने के लिए होड़ में नहीं रहे। हमने हमेशा कार्यकर्ता के रूप में कभी गेट बनाते कभी सबसे पीछे खड़ा हुआ करते थे।
कार्य करने वाले व्यक्ति को पहचान जरूरत नहीं होती है। यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा सभी का नेता जी से मुलाकात करा आऊंगा। इस पर जबरदस्त तालियों की गड़गड़ाहट गूज उठा।
मंच पर आसीन सुमन ओझा एजाज खान, जय मंगल कनौजिया, विनोद मणि, सुदामा प्रसाद, राजेश यादव, प्रमोद गौतम, राजपाल कश्यप लोकसभा प्रभारी, राजभर चौरसिया, परशुराम निषाद, जितेंद्र यादव ,राम प्रकाश सिंह, बिद्रेश कनौजिया, बसपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद है।