नौतनवा में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सांसद ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
नौतनवा में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सांसद ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में भाजपा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के कार्यक्रम को लेकर छपवा स्थित मार्डन स्कूल के पास सभा स्थल का आज मंगलवार को सांसद पंकज चौधरी ने चेयरमैन नौतनवा और सोनौली के साथ निरीक्षण किया।
बता दे की 14 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महराजगंज के सांसद उमीदवार के समर्थन में
नौतनवा में एक चुनावी जन सभा को सम्वोधित करगों। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गयी है। इस क्रम में सांसद पंकज चौधरी ने सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली तथा चेयरमैन नौतनवा गुड्डू रवान से सभा को लेकर वार्ता कर विचार विम्रश किया।
इस मौके पर मुख्य सप से प्रदीप सिंह, बब्लू सिंह, अशोक जायसवाल, नन्हे सिंह, मनीश तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।