गणेश शुगर मिल आनंद नगर में लगी भीषण आग
गणेश शुगर मिल आनंद नगर में लगी भीषण आग।
* दो गाड़ी फायर बिग्रेड समेत आला अफसर मौके पर।
* प्रशासन की कड़ी मेहनत से आग बुझाने में मिली कामयाबी।
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क: मंगलवार को फरेंदा कस्बे में स्थित गणेश शुगर मिल फेंटेसी भारत सरकार में भीषण आग लगने से फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां, उपजिलाधिकारी फरेंदा आर बी सिंह सीओ फरेंदा अशोक मिश्रा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक फरेंदा आशुतोष सिंह, चौकी प्रभारी फरेंदा आर के सिंह सिंह विसेन एस आई अशोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद नगर अशोक जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, समाजसेवी दिलीप जायसवाल, सभासद ध्रुव वर्मा, वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गए आग बुझाने में प्रशासन को सफलता मिल गयी है।
रामकिशुन कुमार फरेंदा महाराजगंज