नौतनवा: क्रय विक्रय समिति के कर्मचारियो ने निकाला मतदाता जन जागरूकता रैली
नौतनवा: क्रय विक्रय समिति के कर्मचारियो ने निकाला मतदाता जन जागरूकता रैली
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क: लोकसभा में 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर सहकारी क्रय विक्रय समिति पर समिति के चेयरमैन सतीश त्रिपाठी के नेतृत्व में समति के कर्मचारियो ने मतदान के के लिए संकल्प लेने के उपरांत आम लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने हाथों में पहले मतदान फिर जलपान दादा दादी भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना इस तरह की स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर मतदान करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर समिति के सचिव विजय कुमार ,राजेश कुमार, कन्हैया प्रसाद, धर्मेंद्र जायसवाल, हरिराम प्रसाद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।