आप पार्टी ने गठबंधन प्रत्याशी कुंवर अखिलेश का किया स्वागत, दिया समर्थन
आप पार्टी ने गठबंधन प्रत्याशी कुंवर अखिलेश का किया स्वागत, दिया समर्थन
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
63 लोकसभा महाराजगंज के गठबंधन प्रत्यासी पूर्व सांसद कुँवर अखिलेश सिंह का आम आदमी पार्टी के फरेंदा प्रभारी आचार्य भगवान दत्त पांडेय ने आज भब्य स्वागत किया ।
स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त आम आदमी पार्टी ने एक बैठक करके कार्यकर्ताओ ने गठबंधन प्रत्यासी कुंवर अखिलेश सिंह को भारी मतों से जिताने का आहवान
करते हुए कहा कि महाराजगंज में विकास की गति तभी मिलेगी जब गठबंधन के प्रत्याशी महाराजगंज जिले के सांसद होगें। बैठक मे इस बसपा प्रत्यासी परशुराम निषाद, वरिष्ठ नेता अशोक यादव, मुन्नू श्रीवास्तव, प्रधान दिनेश सिंह, रविन्द्र उर्फ राजा, सभासद अनिल जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, युवा नेता शिवम सिंह, गोविंद प्रजापति के साथ साथ आप पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने तन मन से जुड़कर गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में मत मांगने की अपील करते हुए निर्णय लिय।इस मौके पर तमाम
कार्यकर्ता मौजूद थे।