सिद्धार्थनगर: 9 लाख रुपये के साथ 3 कांग्रेसी नेता पुलिस हिरासत में
सिद्धार्थनगर: 9 लाख रुपये के साथ 3 कांग्रेसी नेता पुलिस हिरासत में।
आई एन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क
मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने छापेमारी करके कांग्रेसी नेताओं के पास से ₹नौ लारव बरामद कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
खबरो के मुताबिक सिद्धार्थ नगर की सदर पुलिस व स्टेटिक टीम ने संयुक्त रूप से मुखबीर की सूचना पर शहर के सत्कार नामक होटल पर की छापेमारी कर होटल के कमरा न0105 और 107 से 9 लाख रूपये बरामद कर दो कांग्रेसी नेताओ को पुलिस ने हिरासत में लिये जाने की खबर है। पकड़े गए कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र चौधरी,अभिषेक पटेल,काजी नजम से पुलिस बरामद मुद्रा के संबंध में पूछताछ कर रही है।
इस सिलसिले में पुलिस ने बताया कि वोटरो को बाटने के लिए कांग्रेसी नेताओ ने मुद्रा छुपा कर रखा था। बताया गया है कि सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा से कांग्रेस प्रत्यासी डा०चंद्रेश उपाध्याय के सहयोग में मुद्रा बांटने के लिए रखे गए थे । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।