सपा विधायक प्रतिनिधि व पुत्र अमरेन्द्र के काफिले पर जन सम्पर्क के दौरान हमला

सपा विधायक प्रतिनिधि व पुत्र अमरेन्द्र के काफिले पर जन सम्पर्क के दौरान हमला

आठ के खिलाफ मुकदमा,दो हिरासत में।
आई एन न्यूज पिपराइच/ गोरखपुर
पिपराइच क्षेत्र के अराजीे बनकट में मंगलवार की शाम सपा विधायक राजमति निषाद के प्रतिनिधि अमरेन्द्र निषाद अपने समर्थकों के साथ गाँव मे जनसम्पर्क के लिये निकले थे।इस दौरान गाँव के कुछ लोगों ने हुटिगं शुरू कर दी। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये।मना करन् पर पथराव करने लगे।जिसमे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी और मारपीट में शुरू हो गया ।
विधायक प्रतिनिधि के वाहन चालक खुटहन निवासी विनोद की तहरीर पर अराजी बनकट के पूर्व प्रधान रामाज्ञा राजभर और उनके दो पुत्र रामप्रवेश व राजेश तथा जोगेन्द्र, प्रदीप दिलीप, मनोज, उदयप्रताप, समेत 8 लोगों के विरूद्ध धारा 147,323, 504, 506,352,452,336,427 के तहत मुकदमा दर्ज का ललया ।
विधायक प्रतिनिधि अमरेन्द्र ने बताया कि जनेश्वर मिश्र योजना मे चयनित उक्त गांव मे मै अपने समर्थक पप्पू साहनी व झीनक के साथ विचार विमर्श कर था कि पूर्व प्रधान के लोगों ने छींटाकसी शुरू कर दिया। मना करने पर लाठी डंडा तथा ईट पत्थर चलाने लगे मैने किसी तरह गांव के ही लालजी शर्मा के घर में घुसकर जान बचायी। पथराव मे अराजीबनकट गाव के पप्पू ,खुटहन खास निवासी दयाराम ,विनोद, व ईश्वर घायल हुए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे