सोनौली की सभा में उमड़ा जनसैलाब,लहरा रहा देश में भाजपा का परचम–सुधीर त्रिपाठी

सोनौली की सभा में उमड़ा जनसैलाब,लहरा रहा देश में भाजपा का परचम--सुधीर त्रिपाठी

सोनौली की सभा में उमड़ा जनसैलाब,लहरा रहा देश में भाजपा का परचम--सुधीर त्रिपाठीसोनौली की सभा में उमड़ा जनसैलाब,लहरा रहा देश में भाजपा का परचम–सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
निर्दल चुनाव जीते नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी आज बुधवार की साम को सोनौली के रामजानकी चौक पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर विरोधियो को अपने जनशक्ति का एहसास कराते हुए कहा की भाजपा का मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में परचम लहरा रहा है। हर गरीव को घर ,गैस, स्वास्थ किसानो को प्रधानमंत्री सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है। भाजपा के नीतियो से प्रभावित होकर हम लोगो ने भाजपा को समर्थन दिया है।और अंत में श्री त्रिपाठी ने पंकज चौधरी को मतदान करने की अपील किया और कहां की
पंकज चौधरी की जीत अब सुनिश्चित है।
इस क्रम में गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने आपार जा समूह को सम्बोधित करते हुए कहां की
इस भीड़ में सभी धर्मों के लोगो की मौजूदगी देख कर उन लोगो को अपनी धारणा बदल लेनी चाहिए जो कहते है कि अल्पसंख्यक भाजपा के साथ नही है । आज यह भीड़ उनके मुंह पर एक करारा तमाचा है । उन्होंने कहां कि मंच पर तमाम मुस्लिम भाई भी उपस्थित है ।और मुस्लिम महिलाए रोजा रख पंकज चौधरी की जीत की दुआ कर रही है। पंकज चौधरी की जीत से सोनौली और नौतनवा नगर का विकास होगा सोनौली स्मार्ट सिटी बनेगा। अंत में उन्होने
19 मई को पडने वाले मतदान में
भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।
सभा को मुख्य रूप से रामानंद रौनियार, प्रताप मद्धेशिया, सरदार विक्की सिंह, बन्टी पाण्डेय,
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सुनौली के अध्यक्ष बबलू सिंह सभासद प्रदीप नायक अमीर आलम बेचन प्रसाद पप्पू सिंह अष्टभुजा मिश्रा प्रेम यादव, रामनारायण गौतम भानू कुमार ,राजेश ब्वाएड आदि ने सभा को सम्बोधित किया और संजय मौर्या, रोहित चौहान,किसमती देवी, अनिल पटवा,अनिल मद्धेशिया,गुड्डू अन्सारी,मो0 शकील, संजय पाठक,अशोक गुप्ता,विशाल जाय0,शाहनवाज खान सभासद गण के अलावा धीरेन्द्र सागर, राजेन्द्र जाय0,मनोज जायसवाल, कृष्णा,सुनील,आदि लोग मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे