सोनौली: खंनुवा पुलिस चौकी पर तैनात दीवान की मौत, पुलिस में शोक
सोनौली: खंनुवा पुलिस चौकी पर तैनात दीवान की मौत, पुलिस में शोक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खंनुवा पुलिस चौकी पर तैनात दीवान की मौत हो गई है। दीवान की मौत से सनौली पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त है।
गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे खंनुवा चौकी पर तैनात दीवान ज्ञानेंद्र धर द्विवेदी जैसे ही सोकर उठे उन्हे दिल का दौरा पड़ पड़ गया । जब तक उनको लेकर उनके सहयोगी अस्पताल पहुंचे उनकी मौत हो गई।
बताया गया है कि ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी (दीवान) मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले हैं। इनके मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों परिजनों को दे दिया है। चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय ने बताया कि चिकित्सकों ने बताया है की दीवान ज्ञानेंद्र द्विवेदी की दिल के दौरा पड़ने से मौत हुई है।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश