सोनौली: शेख फरेंदा गांव में बदमाशों ने मारा गोली, एक घायल, बदमाश असलहा लहराते फरार
सोनौली: शेख फरेंदा गांव में बदमाशों ने मारा गोली एक घायल, बदमाश असलहा लहराते हुए फरार
आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित टोला शेख फरेंदा में एक व्यक्ति को बदमाश गोली मारकर फरार हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। गोली से घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक देखते हुए नौतनवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है ।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की दिन मे करीब 3 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बहुचर्चित गांव शेख फरेंदा में डिली वरूण नामक एक व्यक्ति बॉर्डर पर ही किसी चाय की दुकान के पास बैठा था। इतने में नेपाल की तरफ से दो व्यक्ति आकर उस पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से डिली वरुण घायल होकर लुढक गया और बदमाश असलहा लहराते हुए नेपाली सीमा में भाग खड़ा हुए । घायल डिली को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है गांव में पुलिस तैनात हो गई है।
डिल्ली की हालत देखते हुए नौतनवा के चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
हालां की इस खबर की किसी जिम्मेदार अधिकारी ने समाचार लिखे जाने तक कुछ नहीं किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश)