दिलों की गलतफहमी को संगीत से दूर करने का प्रयास करेगा इन्डो नेपाल फ्रेन्डशिप इवेन्ट

दिलों की गलतफहमी को संगीत से दूर करने का प्रयास करेगा इन्डो नेपाल फ्रेन्डशिप इवेन्ट

काठमांडू/नेपाल
इन्डो नेपाल फ्रेन्डशिप इवेन्ट, सांस्कृतिक और पर्यटन प्रदर्शनी.(3०,31दिसम्बर से 1, 2 जनवरी 2017)तक नेपाल भारत का सम्बन्ध सदियों का है और आगे भी रहेगा । नेपाल और भारत के मधुर सम्बन्ध को समय समय पर कटुता भी झेलनी पड़ती है । किन्तु रिशतों की गहराई ऐसी है कि यह तनाव ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता है । इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए भारत की सुप्रसिद्ध संस्था क्रेजी चेप्स के द्वारा इन्डो नेपाल फ्रेन्डशिप मेला का आयोजन 30,31 दिसम्बर और 1.2 जनवरी को होने जा रहा है । जिसमे भारत के साथ साथ नेपाल के तमाम कलाकारो के शरीक होने की संभावना है । इस भेला का उदधाटन नेपाल के प्रधानमंत्री कर सकते है । उक्त आशय की जानकारी क्रेजी चेप्स के अध्यक्ष अमीन चन्द्रकार ने हिमालिनी की संपादक श्वेता दीप्ति से एक खास मुलाकात के दरमियान दी है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे