महराजगंज: भाजपा को करारा जवाब देने का समय आ गया है–कुंवर अखिलेश सिंह
महराजगंज: भाजपा को करारा जवाब देने का समय आ गया है–कुंवर अखिलेश सिंह
आई एन न्यूज नौतनावा डेस्क: गठबंधन को जीत दिलाकर भाजपा को करारा जवाब दिया जा सकता है। सपा व बसपा ने सदैव समाज के विकास की दिशा में हर वर्ग को साथ लेकर चलने का कार्य किया है जबकि भाजपा ने धर्म व सम्प्रदाय की राजनीति को बढ़ावा देकर विद्वेष फैलाने का कार्य किया है।
उक्त बातें शुक्रवार को लोकसभा महाराजगंज के प्रत्याशी कुंवर अखिलेश सिंह ने मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में व्यापक विकास कराया है। गठबंधन के नेतृत्व को सफलता मिली तो प्रदेश की तरह ही देश में भी विकास कराया जाएगा। इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्र विरोधी ताकतों को सबक सिखाने का उचित मौका है। गठबंधन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आमजन में पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें , तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। श्री सिंह ने जनता से अपील किया है कि 19 मई को साइकिल वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये। टिकट बिलंब होने के कारण मैं हर गांव में नही पहुँच सका मैं आपसे वादा करता हु चुनाव जीतने के बाद हर गांव में भ्रमण करूँगा और महाराजगंज के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूँगा।
इस दौरान लालू यादव, अरविद यादव, चंद्रमोहन, इंद्रासन यादव समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश)