लुम्बिनी पूरी तरह से सज कर तैयार, धूमधाम से मनाया जा रहा है लुंबिनी दिवस

लुम्बिनी पूरी तरह से सज कर तैयार, धूमधाम से मनाया जा रहा है लुंबिनी दिवस

लुम्बिनी पूरी तरह से सज कर तैयार, धूमधाम से मनाया जा रहा है लुंबिनी दिवसलुम्बिनी पूरी तरह से सज कर तैयार, धूमधाम से मनाया जा रहा है लुंबिनी दिवस
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
पड़ोसी नेपाल में भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी दिवस की तैयारी पूरी हो गई है ।
लुंबिनी दिवस में भाग लेने के लिए आज से ही लोग पहुंचने लगे हैं । इस क्रम मे शुक्रवार की शाम को
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पहुंचे जिनका भब्य स्वागत भारतीय दूतावास काठमांडू से आए असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर स्वामी ने उन्हें फूल गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
बता दे की अठावले नेपाल लुंबिनी में मनाए जा रहे लुंबिनी में बुद्धपूर्णिमा के लिए नेपाल सरकार की तरफ से राजकी अतिथि के रुप में आये हैं। रूपंदेही जिले के लुंबिनी में आयोजित लुंबिनी दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है।
जिसका कल शनिवार को उदधाटन होना है। लुमनी दिवस को को लेकर पर्यटन बोर्ड की तरफ से इस वर्ष देशी विदेशी करीब बीस लारव पर्यटकों को लुंबिनी में लाने की योजना है। पर्यटन विभाग ने बताया कि शनिवार को लुंबिनी दिवस में भारत की तरफ से रामदास अठावले नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ प्रदेश के पांच के मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल पर्यटन तथा वातावरण मंत्री नीलागिरी लुंबिनी विकास कोष के अध्यक्ष सहित तमाम लोग उदधाटन में हिस्सा लेंगे। बताते चलें कि लुंबनी
को पूरी तरह से सजा दिया गया है। लुंबिनी में पूरी तरह से दीपक किया गया है तथा झांकी भी सजाई गए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे