नौतनवा राजकीय इंटर कॉलेज के दो मतदान बूथो पर अब तक नहीं शुरू हुआ मतदान
नौतनवा राजकीय इंटर कॉलेज के दो मतदान बूथो पर अब तक नहीं शुरू हुआ मतदान
आई एन नौतनवा डेस्क
नौतनवा राजकीय कन्या इंटर कालेज में स्थित दस बूथो पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। जिसमें भाग संख्या 53 और 54 पर अब तक मतदान प्रारम्भ नहीं हो पाया है।
इन दोनों बूथों पर एवीएम मशीन काम नहीं कर रहे हैं।
पीठासीन अधिकारी उसे ठीक-ठाक करने में जुटे हुए हैं। इन बूथो पर भारी भीड़ लगी हुई है। जागरूक उत्साहित मतदाता सुबह 6:00 बजे से ही लाइन में लगे हुए हैं।