बृजमनगंज : सीडीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत कई प्रत्याशीयों ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा

बृजमनगंज : सीडीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत कई प्रत्याशीयों ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा

बृजमनगंज : सीडीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत कई प्रत्याशीयों ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजाबृजमनगंज : सीडीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत कई प्रत्याशीयों ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क : बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर में सीडीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दौरा किया । व मतदान केन्द्रों के स्थित का जायजा लिया । सभी बूथों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ एवं ईवीएम मशीनों के ठीक ठाक चलने समेत कई तरह की जानकारी ली ।
बता दे की रविवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था । जिसमे गौर करने वाली बात यह रही कि रमजान का महीना होने की वजह से हिंदू मतदाताओं ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए अपने घरों से देर से आये । जिसकी वजह से शुरूआती दौर में मतदान केंद्रों पर लगभग अस्सी प्रतिशत मुस्लिम समुदाय के लोग ही नजर आये। सुवह मुस्लिम महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दी । एक बार फिर हिंदू समुदाय के लोगों ने एकता का परिचय देते हुए साबित कर दिया है कि हम सब एक हैं । दोपहर 11 बजे तक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबंदी व गोपालपुर व कोल्होई थाना क्षेत्र के बहादुरी बाजार के मतदान केन्द्रों पर शांती पूर्वक मतदान जारी था, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत ने बृजमनगंज के गोपालपुर के मतदान केंद्र का दौरा किया व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इन सबका विस्तार से जायजा लिया । महराजगंज लोक सभा के काग्रेशं प्रत्यासी
सुप्रिया श्रीनेत ने इंडोनेपाल न्यूज को बताया कि मैं जहां तक भी पहुंच सकती हूं वहाँ तक जाकर जायजा लूंगी । वहीं गठबंधन प्रत्याशी श्री कुँवर अखिलेश ने भी गोपालपुर बूथ का दौरा किया । उन्होंने हमें बताया कि आज गठबंधन के लिए वोटों की बारिश हो रही है । जिससे विरोधियों में निराशा है ।
डीएम महाराजगंज अमरनाथ उपाध्याय के निर्देशा अनुसार आज धूप को देखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने वाले मतदाताओ के लिए गोपालपुर के कोटेदार शम्सतबरेज खान द्वारा गुड़ फिल्टर पानी व टेंट की भी व्यवस्था किया गया।
( रिजवान खान महराजगंज उत्तर प्रदेश )बृजमनगंज : सीडीओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत कई प्रत्याशीयों ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे