नौतनवा: सड़क दुर्धटना में एक नेपाली युवक की मौत
नौतनवा: सड़क दुर्धटना में एक नेपाली युवक की मौत
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेन्द्र नगर निवासी मलीन थापा की नौतनवा कस्बे की बाईपास पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है ।
खबरों के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 6 बजे प्रतिदिन की भांति मलीन थापा कस्बे के बाईपास पर दौड़ लगा रहे थे कि गोरखपुर की तरफ से इंडिगो कार ने उन्हें रौद दिया। जब तक लोग उन्हे नौतनवा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाते उनकी मौत हो गयी।