नौतनवा भाजपा कार्यालय पर बैठक मे हंगामा
नौतनवा विधान सभा से भाजपा पार्टी से एक दावेदार प्रत्यासी पर पदाधिकारियो को गाली देने का आरोप —
सोनौली कार्यालय / महाराजगंज नौतनवा के भाजपा कार्यालय पर बैठक में हंगामा हो गया और एक प्रत्याशी ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को गाली देने के साथ-साथ अपशब्दों का प्रयोग भी किया । नौतनवा विधान सभा क्षेत्र से उक्त दावेदार प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाई करने की मांग किया है ।
गुरुवार को नौतनवा के गांधी आश्रम में स्थित भाजपा कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को लेकर एक बैठक आहूत था । बैठक में पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजगंज की रैली में भेजी गई गाड़ियों पर चर्चा होने लगी । उसी समय प्रत्याशी दावेदार सुधाकर पाण्डेय से कुछ नोक झोक के बाद हंगामा हो गया । बैठक समाप्ति के बाद उक्त प्रत्याशी दावेदार ने मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीपुर राजेश यादव एवं मंडल महामंत्री नौतनवा देहात गजाधर दुबे के सामने सभी वरिष्ठ लोगों को गाली गुप्ता देने की बात कहा गया । तथा पार्टी के नियमों पर भी अभद्र टिप्पणी किये जाने का आरोप लगाया । पदाधिकारियो ने भेजे गये पत्र मे लिखा है कि उक्त प्रत्यासी दावेदार द्वारा किया गया ब्यवहार अनुशासनहीनता दर्शाता ह्रै । पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो मे प्रदीप सिंह बच्चूलाल कृष्णा शंकर सिंह राजेश यादव हरिशंकर जायसवाल आदि पदाधिकारियों ने पार्टी के हाईकमान को पत्र लिखकर कारवाई करने की मांग की है ।