नौतनवा यूनियन बैक परिसर से चोरो ने 90 हजार उडाये

नौतनवा यूनियन बैक परिसर से चोरो ने 90 हजार उडाये

बैक का सीसी कैमरा खराब होने के पीछे कोई और उददेश्य तो नही ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/महाराजगंज
नौतनवा कस्बे की यूनियन बैंक के अंदर से एक ग्राहक की जेब से ₹90000 चोरों ने उड़ा दिया जिसकी सूचना व्यापारी उपकमोक्ता ने नौतनवा पुलिस को दी है । जबकि बैंक का cc कैमरा खराब है ।
गुरुवार की दोपहर को लगभग दो बजे ₹90000 जमा करने नौतनवा के यूनियन बैंक में एक व्यापारी पहुंचा । बैंक में भीड़ भाडा होने तथा व्यापारी कैलाश नाथ दुबे उर्फ राजू दुबे जैसे ही पैसा जमा करने के लिए फॉर्म भरना शुरू किया उसी बीच भीड़-भाड़ का लाभ लेते हुए किसी ने उसकी जेब से रुपये चुरा लिया । चोरी की सूचना तत्काल उसने पहले बैंक मैनेजर को दी और बैक के सीसी कैमरे से चोर पकड़ने में सहयोग की सिफारिश किया । मैनेजर अपनी कभी छुपाने के लिए उसे घंटो उलझाए रखा। और बाद में कहा कि सीसी कैमरा खराब है । कैमरा खराब होने की सूचना पर व्यापारी का होश उड़ गया और उसने भागते हुए नौतनवा पुलिस को सूचना दी । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
इन दिनो मे बैको मे कितना भीड हो रहा है वह किसी से छिपा नही है ।फिर बैक कर्मी कितने लापरवाह है ।इसका उदहारण प्रस्तुत है ।
सीसी कैमरा खराब रखने के पीछे कोई और उदेश्य तो नही ?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे