नौतनवा यूनियन बैक परिसर से चोरो ने 90 हजार उडाये
बैक का सीसी कैमरा खराब होने के पीछे कोई और उददेश्य तो नही ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/महाराजगंज
नौतनवा कस्बे की यूनियन बैंक के अंदर से एक ग्राहक की जेब से ₹90000 चोरों ने उड़ा दिया जिसकी सूचना व्यापारी उपकमोक्ता ने नौतनवा पुलिस को दी है । जबकि बैंक का cc कैमरा खराब है ।
गुरुवार की दोपहर को लगभग दो बजे ₹90000 जमा करने नौतनवा के यूनियन बैंक में एक व्यापारी पहुंचा । बैंक में भीड़ भाडा होने तथा व्यापारी कैलाश नाथ दुबे उर्फ राजू दुबे जैसे ही पैसा जमा करने के लिए फॉर्म भरना शुरू किया उसी बीच भीड़-भाड़ का लाभ लेते हुए किसी ने उसकी जेब से रुपये चुरा लिया । चोरी की सूचना तत्काल उसने पहले बैंक मैनेजर को दी और बैक के सीसी कैमरे से चोर पकड़ने में सहयोग की सिफारिश किया । मैनेजर अपनी कभी छुपाने के लिए उसे घंटो उलझाए रखा। और बाद में कहा कि सीसी कैमरा खराब है । कैमरा खराब होने की सूचना पर व्यापारी का होश उड़ गया और उसने भागते हुए नौतनवा पुलिस को सूचना दी । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
इन दिनो मे बैको मे कितना भीड हो रहा है वह किसी से छिपा नही है ।फिर बैक कर्मी कितने लापरवाह है ।इसका उदहारण प्रस्तुत है ।
सीसी कैमरा खराब रखने के पीछे कोई और उदेश्य तो नही ?