ईवीएम बदलने की अफवाह के बाद रात भर मचा रहा हंगामा
ईवीएम बदलने की अफवाह के बाद रात भर मचा रहा हंगामा
गाजीपुर, चंदौली, मऊ और वाराणसी में रातभरी चली अफवाह।
आई एन न्यूज वाराणसी डेस्क:
पूर्वांचल के चार जिलों में शाम से ही ईवीएम को लेकर हंगामा मचा रहा रात भर कई जगह विवाद की नौबत आई तो भारी संख्या में फोर्स तक बुलानी पड़ गई।
बता दे चारों मामले वाराणसी, चंदौली, मऊ और गाजीपुर जिले से जुड़े हुए हैं । जहां ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए गठबंधन प्रत्याशियों की ओर से प्रदर्शन करते हुए खुद के रखवाली की बात पर विवाद बढ़ता चला गया। विवाद शुरू होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ गई। गाजीपुर और चंदौली में हुए विवाद के मामले में चुनाव आयोग से निर्देश लेने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्तक्षेप से विवाद का हल निकाला गया। वहीं इसी मामले में मीरजापुर के कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने भी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।
विवाद इस कार बढ गया की पुलिस को बड़ी संख्या में पुलिस को बुलानी पड़ी । गठबंधन के प्रत्याशियों का कहना था कि ईवीएम की रखवाली के लिए वह स्ट्रांग रूम के आस पास ही रहेंगे। जिसको लेकर उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।