नेपाल: नेटवर्किंग बिजनेस के आरोप में आठ भारतीय गिरफ्तार, सभी गोरखपुर मंण्डल के

नेपाल: नेटवर्किंग बिजनेस के आरोप में आठ भारतीय गिरफ्तार, सभी गोरखपुर मंण्डल के

नेपाल: नेटवर्किंग बिजनेस के आरोप में आठ भारतीय गिरफ्तार, सभी गोरखपुर मंण्डल के
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख शहरो में नेटवर्किंग बिजनेस के नाम पर ठगी करने का घंधा करने के आरोप में भारतीयों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। बता दे की नेपाल पुलिस ने काठमांडू स्थित एक होटल से आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सभी उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले तेज नारायण शुक्ला, मोहम्मद सेफ, रवि तिवारी, मोहम्मद जिया, नितिन श्रीवास्तव, अटल त्रिपाठी व राजेश शुक्ला हैं। पकड़े गए लोगों में कुशीनगर जनपद निवासी नुरुल वारसी भी बताया जा रहा है।
काठमांडू थमेल इलाके के पुलिस अधीक्षक केदार ढकाल ने सोमवार को सबके नाम सार्वजनिक कर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साइन नामक नेटवर्किंग बिजनेस के नाम पर नेपाल में करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। ठगी में शामिल सभी लोग भारतीय हैं। 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे पूछताछ के आधार पर ठगी में शामिल आठ अन्य लोगों को थमेल के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। 11 मई को पकड़े गए 12 भारतीयों ने बताया था कि नेपाली नागरिकों से एक करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। हांला पूरे मामले की जांच हा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे